Motihari: सबसे कम गति से दिल्ली जाने वाली ट्रेन है सत्याग्रह व सद्भावना एक्सप्रेस
रक्सौल शहर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का हाल बेहाल है.
Motihari: रक्सौल. रक्सौल शहर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का हाल बेहाल है. वर्तमान में रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली के लिए एक दैनिक ट्रेन सत्याग्रह एक्सप्रेस तो दूसरी सप्ताह में पांच दिन चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस है. यह दोनों ट्रेन उत्तर बिहार से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों से सबसे कम गति से चलने वाली ट्रेन है. पहली सत्याग्रह एक्सप्रेस को जहां दिल्ली की 957 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 24 घंटे 30 मिनट का वक्त लगता है तो दूसरी रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनलन सद्भावना एक्सप्रेस को 1226 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 29 घंटे 30 मिनट का वक्त लगता है. उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर के साथ-साथ अन्य इलाकों से जो ट्रेन दिल्ली जाती है, उसमें सबसे कम गति इन दो ट्रेनों की है. सत्याग्रह एक्सप्रेस की स्थिति ऐसी है कि इसमें आवश्यक सुविधाओं की भी कमी रहती है. नेपाल के वीरगंज निवासी श्यामल कुमार गिरि ने बताया कि सत्याग्रह एक्सप्रेस से नेपाल के लोग अधिक संख्या में सफर करते हैं, ट्रेन का स्टॉपेज ज्यादा और बहुत धीरे चलती है, इसको ठीक करने की जरूरत है. पेशे से शिक्षिका दीपिका गिरी बताती है कि रक्सौल से दिल्ली जाने में कम ऊब जाता है. सत्याग्रह एक्सप्रेस की स्पीड ज्यादा होनी चाहिए और इसमें पैंट्रीकार की भी सुविधा होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
