रैली नहीं, पदयात्रा से होगा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन, राहुल-तेजस्वी होंगे अगुवाई में

Voter Adhikar Yatra: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अगुवाई में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन 1 सितंबर को पटना में रैली से नहीं, बल्कि पदयात्रा से होगा. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह यात्रा वोट की चोरी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत है, जबकि RJD सांसद संजय यादव ने इसे अभूतपूर्व जनसमर्थन वाली "तीर्थ यात्रा" बताया.

By Nishant Kumar | August 28, 2025 6:30 PM

Voter Adhikar Yatra Patna Route: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अगुवाई में महागठबंधन की ओर से SIR के विरोध में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर पटना में रैली नहीं, बल्कि पदयात्रा होगी. मोतिहारी में गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने करते हुए कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर 1 सितंबर को पटना में रैली की बजाय अब पदयात्रा होगी. पहले राजधानी पटना के गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली’ की योजना थी, लेकिन अब गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा से हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा तक राहुल और तेजस्वी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करेंगे.

पवन खेड़ा ने क्या कहा ? 

पवन खेड़ा ने कहा कि यह समापन भले ही इस यात्रा का होगा, लेकिन यह समापन ऐसी क्रांति की शुरुआत करेगा, जो पूरे देश में फैल चुकी होगी. आज देश को यह समझ आ गया है कि अब वोट की चोरी नहीं करने देंगे. सभी प्रदेश के लोग आज बिहार की ओर देख रहे हैं क्योंकि इसकी शुरुआत बिहार से ही होनी है. 

संजय यादव ने क्या कहा ? 

प्रेस कांफ्रेंस में RJD के सांसद संजय यादव ने कहा कि आज हम सभी मोतिहारी में हैं और आज यात्रा का 12वां दिन है अब तक यह यात्रा 20 जिलों तक पहुंच चुकी है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इन सभी जिलों में अभूतपूर्व जनसमर्थन मिला. यह यात्रा सही अर्थों में तीर्थ यात्रा बन चुकी है. इस हक की आवाज से सभी लोग जुड़ रहे हैं. सभी लोग कह रहे हैं कि बिहार में वोट की चोरी नहीं होने देंगे और बिहार में बदलाव निश्चित है. उन्होंने कहा कि जब वोट ही छीन लिया जाएगा तो लोकतंत्र में बचेगा क्या? बिहार गणतंत्र की जननी है लेकिन BJP यहां गण को समाप्त करना चाहती है. बिहार कभी ऐसा नहीं होने देगा. बिहार को रोजगार और उद्योग-धंधे चाहिए.

Also read: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को नित्यानंद राय ने दी चेतावनी, बोले- माफी मांगे वरना…