Motihari: स्वतंत्रता दिवस सुरक्षा को ले आरपीएफ ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को आरपीएफ के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

By AMRESH KUMAR SINGH | August 14, 2025 5:43 PM

Motihari: मोतिहारी. स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को आरपीएफ के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान आरपीएफ टीम ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों व अन्य क्षेत्र में जांच की. इसके अलावा ट्रेनों में यात्रियों और रेलवे स्टेशन पर लोगों के सामान की तलाशी ली गयी. आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मुख्यालय के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और अन्य क्षेत्र में जांच की जा रही है. यात्रियों सहित रेलवे स्टेशन व आसपास चेकिंग के दौरान हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है. वही माइकिंग के माध्यम से रेल यात्रियों को नशा खुरानी को लेकर जागरूक किया जा रहा है. कहा कि रेलवे सुरक्षा बल 24 घंटे स्टेशन व रेलवे लाइनों के आसपास पेट्रोलिंग करती है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस को लेकर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह सुरक्षा बढ़ाई गयी है. कहा कि यात्रियों से भी अपील की गई है कि वह आसपास या ट्रेनों के अंदर किसी प्रकार से कोई संदिग्ध वस्तु या किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखे तो सूचना तुरंत दें, ताकि किसी भी बड़ी अनहोनी घटना को रोका जा सके.

मिथिला एक्सप्रेस के चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत

बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर 13022 रक्सौल – हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस के चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के क्रम में 65 वर्षीय शम्सू जोहा ट्रेन के चपेट में आ गया. जिससे कट कर उसकी मौत हो गयी. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गया. जीआरपी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान ढ़ाका थाना क्षेत्र के परडी निवासी के रूप में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है