Motihari: रोको-टोको अभियान से हड़कंप

एनएच 227 स्थित शिवहर-कृष्णानगर पथ में लाही पोखर के पास पुलिस के द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया गया.

By SHASHI CHANDRA TIWARY | August 25, 2025 4:18 PM

Motihari: मधुबन. थाना क्षेत्र के एनएच 227 स्थित शिवहर-कृष्णानगर पथ में लाही पोखर के पास पुलिस के द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया गया.एसआई ब्रजभूषण सिंह नेतृत्व में उक्त मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली गयी.पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अपराधियों व संदिग्धों की तलाश में कार्रवाई की जा रही थी.दोपहिया व चार पहिया वाहनों की डिक्की की तलाशी खासकर ली गयी.वाहन की डिक्की में छुपाकर कोई संदिग्ध सामान या हथियार की ले जाने वाले तत्वों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से कार्रवाई शुरू की गयी.पुलिस की इस औचक कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. बताते चलें कि शिवहर व पूर्वी चंपारण के वार्डर काफी संवेदनशील है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है