गोदाम से 35 लाख के चावल व गेहूं की हुई चोरी

मे. विष्णु ट्रेडिंग गल्ला दुकान के गोदाम का शटर काट चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 26, 2025 10:10 PM

चिरैया. चिरैया -मोतिहारी मुख्य मार्ग में मिश्रौलिया व सेनुवरिया पेट्रोल पंप के बीच अवस्थित मे. विष्णु ट्रेडिंग गल्ला दुकान के गोदाम का शटर काट चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने गोदाम से करीब करीब 35 लाख रुपये का चावल व गेहूं की चोरी कर ली. घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. घटना को लेकर गल्ला दुकानदार बरैया के प्रमोद कुमार ने थाने में शुक्रवार को आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि अज्ञात चोरों ने गोदाम का शटर काट दो ट्रकों पर चावल व गेहूं लोड कर ले गये. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बिजली का कनेक्शन काटने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर चिरैया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि छानबीन के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है