Motihari: आशा कार्यकर्ताओं के साथ हुई समीक्षा बैठक
प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ राजीव रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
Motihari: रक्सौल. शहर के मेन रोड स्थित अनुमंडल अस्पताल के सभागार में गुरूवार को प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ राजीव रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. बैठक में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में किए जा रहे टीकाकरण की समीक्षा की गयी. इस दौरान उपाधीक्षक श्री रंजन ने उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि ड्यूलिस्ट के तहत टीकाकरण कार्य का अंजाम देना है. किसी भी पोषक क्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे. इसको लेकर पूरी तैयारी के साथ कार्य करना है. उन्होंने कहा कि नौ माह व सोलह माह के बच्चों को जेई का टीका दिलवाना सुनिश्चित करे. टीका पड़ने के बाद बच्चों में दिमागी बुखार की संभावना कम रहती है. वही आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन के कार्य को लेकर लोगों को मॉटिवेट करना व दवा का वितरण करना है. वही प्रखंड क्षेत्र में लग रहे विकास शिविर में आशा कार्यकर्ता पहुंचे और लोगों के साथ चौपाल लगाकर दिमागी बुखार को लेकर लोगों को जागरूक करे. मौके पर डा. अमित कुमार जयसवाल, यूनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार, बीसीएम सुमित सिन्हा, कॉउंसलर सौरभ कुमार मिश्रा, दिपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
