Motihari: रक्सौल उप डाकघर के सभागार में हुई समीक्षा बैठक
चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य के निर्देशानुसार मंगलवार को रक्सौल उप डाकघर के सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई.
Motihari: रक्सौल. चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य के निर्देशानुसार मंगलवार को रक्सौल उप डाकघर के सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता उत्तरी डाक निरीक्षक कमलेश प्रसाद ने की. इस बैठक में रक्सौल, रामगढ़वा एवं जैतापुर लौकरिया क्षेत्रों के सभी शाखा व सहायक शाखा डाकपालों ने भाग लिया. बैठक में पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (पीएलआई) और ग्रामीण पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (आरपीएलआई) पर विशेष चर्चा हुई. डाक निरीक्षक ने सभी कर्मियों से व्यक्तिगत रूप से बात की और यह जानकारी ली कि उन्होंने कितने लोगों को इन योजनाओं की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लक्ष्यों की पूर्ति आवश्यक है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. भेलवा, गोनहा, हरदिया, सिसवा सौनाहा आदि शाखाओं के कर्मियों से भी संवाद कर आवश्यक निर्देश दिए गए. उन्होंने ग्रामीण जनता से जुड़कर योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर बल दिया और कर्मियों को सजगता से कार्य करने की अपील की. मौके पर उप डाकपाल अजय कुमार, सहायक पंकज राजवंशी, अभिनव कुमार, विनोद कुमार, संजीव कुमार, राजकुमार पासवान, अखिलेश कुमार, दीपेश कुमार, मधुसूदन, गौरव, अमीत आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
