Motihari: सड़क दुर्घटना में रिटायर फौजी की मौत

मटियरिया 12 माइल के पास मोतिहारी–अरेराज मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई.

By AJIT KUMAR SINGH | May 29, 2025 5:27 PM

Motihari: हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के मटियरिया 12 माइल के पास मोतिहारी–अरेराज मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई. रिटायर फौजी रवींद्र प्रसाद अरेराज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बरई टोला गांव निवासी किशोरी प्रसाद के पुत्र थे. वे मोतिहारी के बेलबनवा स्थित अपने आवास से सुबह पैतृक गांव बरई टोला बहादुरपुर जा रहे थे कि मटियरिया 12 माइल के पास दुर्घटना हो गई. किसी ने कहा कि वे पेड़ से टकरा गए तो किसी ने कहा कि कोई पिकअप ठोकर मार कर भाग गया. ग्रामीणों की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. 112 पुलिस के एसआई सुबोध कुमार ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया, जिनका पोस्टमार्टम मोतिहारी में कराया गया. वहीं मृतक के सबसे छोटे लड़के नीतेश कुमार ने बताया कि सुबह 5:30 के करीब में बेलबनवा स्थित आवास से पैतृक गांव जाने के लिए निकले. मानिकपुर में कोई पिकअप वाला ठोकर मारकर फरार हो गया. जब इन्हें सूचना मिली तो मोतिहारी पहुंचे और पोस्टमार्टम करा कर घर ले गए. नीतेश ने बताया कि इनके पिता मृतक रविंद्र प्रसाद 8 साल पहले फौज से ऑर्डिनरी कैप्टन पद से रिटायर हुए थे. उनकी मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची कि घर में कोहराम मच गया. सबका रोते-रोते बुरा हाल हो गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की शाम को अंत्येष्टि की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है