Motihari : एलएनडी कॉलेज में रेड रन 2025 का हुआ सफल आयोजन

शहर के एल एन डी कॉलेज में गुरुवार को महाविद्यालय स्तरीय रेड रन 2025 का आयोजन किया गया.

By SN SATYARTHI | August 8, 2025 5:56 PM

मोतिहारी. शहर के एल एन डी कॉलेज में गुरुवार को महाविद्यालय स्तरीय रेड रन 2025 का आयोजन किया गया. यह आयोजन छात्रों में एचआईवी और एड्स से संबंधित जागरूकता लाने के लिए किया गया. सर्वप्रथम प्रातः महाविद्यालय खेल मैदान में छात्र-छात्राओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य प्रो (डॉ) मृगेंद्र कुमार ने हरी झंड़ी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रविरंजन सिंह ने रेड रन के महत्व और उद्देश्य पर बारीकी से प्रकाश डाला. बालक प्रतिभागियों में राजा बाबू,प्रिंस, विशाल ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय पर रहे जबकि बालिका श्रेणी में पल्लवी कुमारी,अमृता कुमारी और प्रीति कुमारी में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया. महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि महाविद्यालय स्तरीय रेड रन से चयनित प्रतिभागियों को एमएस कॉलेज द्वारा आयोजित होने वाले जिलास्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेन्द्र,सुमन,लड्डू,विनय, अस्मित,अभिषेक,राजनंदिनी,पल्लवी सौरभ आदि में महत्वपूर्ण सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है