motihari : कोटवा में 10 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द, शिक्षा विभाग का सख्त कदम
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा नियमों की अनदेखी करने वाले निजी विद्यालयों एवं मदरसों पर बड़ी कार्रवाई की गई है.
-यू-डायस पोर्टल अपडेट में लापरवाही निर्देश के बाद भी नहीं हुआ सुधार कोटवा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा नियमों की अनदेखी करने वाले निजी विद्यालयों एवं मदरसों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जारी आदेश के अनुसार यू-डायस प्लस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल समय पर अपडेट नहीं करने और बार-बार निर्देश के बावजूद कार्य में प्रगति नहीं होने के कारण सूचीबद्ध संस्थानों की मान्यता रद्द कर दी गई है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सभी संबंधित विद्यालयों को आवश्यक सुधार के लिए कई बार सूचित किया गया था, लेकिन लापरवाही बरती गई. इसे विभागीय आदेशों की अवहेलना और कर्तव्य के प्रति उदासीनता माना गया है. मान्यता रद्द होने वाले संस्थानों में ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, ज्ञान सागर सरस्वती मंदिर, के एन मेमोरियल पब्लिक स्कूल, मदरसा अहमदिया रिज़वा बहरुल उल्लम भोपतपुर, रितिका चिल्ड्रंस अकैडमी, संस्कार पब्लिक स्कूल बाजिया बाजार, सरस्वती बिना बाल निकेतन, सरस्वती ज्ञान मंदिर ये स्कूल प्रमुख रूप से शामिल हैं. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि मान्यता रद्द होने के बाद इन संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां नियमों के अनुसार संचालित नहीं की जा सकेंगी. साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ही नामांकन कराएं. इस संबंध में बीइओ आनंद मोहन बिहारी ने बताया कि इन प्राइवेट स्कूलों को कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला इस वजह से सभी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का लेटर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
