Motihari: अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस में रक्सौल का कोटा निर्धारित नहीं होने से परेशानी
दरभंगा से दिल्ली जाने वाली देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में रक्सौल का कोटा आरक्षित श्रेणी के कोच हेतु निर्धारित है.
Motihari: रक्सौल. दरभंगा से दिल्ली जाने वाली देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में रक्सौल का कोटा आरक्षित श्रेणी के कोच हेतु निर्धारित है. इस ट्रेन में दरभंगा के बाद, सीधे गोरखपुर का कोटा है. ऐसे में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अतिमहत्वपूर्ण रक्सौल जंक्शन का कोटा निर्धारित नहीं होने के कारण यहां से आरक्षण प्राप्त करने वाले यात्रियों को परेशानी होती है. रक्सौल के लोगों को आरक्षण भी मिलता है तो वह दरभंगा के कोटे से मिलता है. जब इस ट्रेन का उद्घाटन हुआ था, उस वक्त सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने रक्सौल जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इस ट्रेन में रक्सौल से बर्थ का कोटा अलग से रहेगा. इससे रक्सौल व इसके आसपास के लोगों को फायदा मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आज भी इस ट्रेन में रक्सौल से यात्रा करने वाले यात्रियों को दरभंगा के कोटा पर निर्भर रहना पड़ता है. यहां बता दे कि लंबी दूरी की ट्रेनों में कोटा निर्धारित होने से एक विशेष स्टेशन से कुछ बर्थ रिजर्व होती है, जो कि केवल उन्हीं यात्रियों को दी जाती है. जिनको उस स्टेशन से यात्रा करनी हो. यदि प्रत्येक फेरा में रक्सौल जंक्शन से इस ट्रेन में 200 तक सीट का कोटा मिल जाता तो लोगों को आरक्षण कराने में काफी आसानी होती है. समाजसेवी प्रभात रंजन मिश्र ने बताया कि सुविधा और किफायती यात्रा के लिए अमृत भारत ट्रेन एक अच्छा विकल्प है. ऐसे में इस ट्रेन में रक्सौल के लिए बर्थ का स्पेशल कोटा निर्धारित होना चाहिए, क्योंकि रक्सौल भारत-नेपाल की सीमा पर बसा हुआ, एक अतिमहत्वपूर्ण स्टेशन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
