व्यवसायी से साइबर ठगी में बंगाल में छापेमारी

साइबर पुलिस की टीम ने बंगाल में छापेमारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. वहीं पर उससे पूछताछ चल रही है.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 16, 2025 6:33 PM

मोतिहारी . साइबर पुलिस की टीम ने बंगाल में छापेमारी कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. वहीं पर उससे पूछताछ चल रही है. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाने के मधुबनीघाट के व्यवसायी से 6.80 लाख रूपये की साइबर ठगी मामले में साइबर थाने की पुलिस ने बंगाल में छापेमारी कर संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि मामले में पुर्णिया सहित किशनगंज में भी छापेमारी की गयी है. बताते चले कि व्यवसायी नरेश कुमार से साइबर बदमाशों ने 6.80 लाख रूपये की ठगी की थी. इसको लेकर नरेश ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है