Motihari: पुनि विजय कुमार को मिली रक्सौल थाना की कमान

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक चंपारण प्रक्षेत्र की अनुमति के बाद रक्सौल थाना के थानाध्यक्ष पद पर पुलिस निरीक्षक विजय कुमार की पोस्टिंग की है.

By AJIT KUMAR SINGH | May 23, 2025 4:42 PM

Motihari: रक्सौल. पूर्वी चंपारण जिला के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक चंपारण प्रक्षेत्र की अनुमति के बाद रक्सौल थाना के थानाध्यक्ष पद पर पुलिस निरीक्षक विजय कुमार की पोस्टिंग की है. 1994 वर्ष के पदाधिकारी विजय कुमार इससे पहले तीन साल तक एसटीएफ में अपना योगदान दिए है. इसके अलावे किशनगंज, पूर्णिया, गोपालगंज, नालंदा जिला के कई थानों में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अपनी सेवा दे चुके है. इनकी पोस्टिंग से संबंधित आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. यहां बता दे कि रक्सौल थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद डीआईजी के आदेश पर उनको निलंबित कर दिया गया था. वहीं आरोप साबित होने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी प्रक्रिया शुरू होनी है. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष विजय कुमार पर सीमावर्ती थाने में शराब की तस्करी रोकने के अलावे, नशे के कारोबार पर जारी सख्ती के अलावे भू-माफियाओं के द्वारा समय-समय पर पैदा किये जाने विवाद से निपटने की चुनौती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है