बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने बुधवार को चकिया में पैदल मार्च निकाल आक्रोश प्रदर्शन किया.
चकिया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने बुधवार को चकिया में पैदल मार्च निकाल आक्रोश प्रदर्शन किया. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है. बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की अपील पर हिंदू समाज से जुड़े सैकड़ों लोग कुंअवा शनि मंदिर पर एकत्र हुए. जहां से सुभाष चौक तक पैदल मार्च निकाल कर आक्रोश प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा दीपू दास को जिंदा जला देने की घटना जिहादी आतंकवाद का बर्बर चेहरा प्रस्तुत करती है. बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं.हिंदुओं के साथ लगातार हिंसक घटनाएं हो रही हैं, जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. बजरंग दल के जिला संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि अब हिंदुओं के पास विकल्प नहीं है, हम सबको ऐसी मानसिकता के लोगों का संपूर्ण बहिष्कार करना होगा. इस दौरान जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन किया और बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस मौके पर आदित्य गिरी,बादल गुप्ता, उज्जवल कुमार,सचिन खुराना,राजा श्राफ, ऋषि गुप्ता, संदीप कुमार, अमित साहू सहित अन्य विहिप व बजरंग दल से जुड़े लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
