Motihari : आइसीएसएसआर ने एमजीसीयू के प्रो. प्रसून दत्त सिंह की मेजर रिसर्च परियोजना को दी स्वीकृति

एमजीसीयू के संस्कृत विभाग के आचार्य प्रो. प्रसून दत्त सिंह द्वारा प्रस्तावित शोध परियोजना को आईसीएसएसआर ने मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के रूप में स्वीकृति दी है.

By AMRITESH KUMAR | April 7, 2025 4:19 PM

Motihari : मोतिहारी.एमजीसीयू के संस्कृत विभाग के आचार्य प्रो. प्रसून दत्त सिंह द्वारा प्रस्तावित शोध परियोजना को आईसीएसएसआर ने मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट के रूप में स्वीकृति दी है. प्रो. सिंह विश्वविद्यालय के कुलानुशासक, गाँधी परिसर के निदेशक व मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता भी हैं. उनकी शोध परियोजना “संस्कृतवाङ्गय में वर्णित भारतवर्ष के सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों के तत्कालीन एवं वर्तमान स्वरूपों की तुलनामूलक विवेचना ” शीर्षक से स्वीकृत हुई है, जो भारतीय संस्कृति और परम्परा के अध्ययन में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी. इस शोध परियोजना के लिए कुल पंद्रह लाख दस हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. परियोजना की स्वीकृत अवधि 24 महीने है.यह अध्ययन संस्कृतवाङ्गय में वर्णित भारतवर्ष के सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों की संपूर्ण सूची प्रदान करेगा. प्रो. सिंह बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से डीलिट एवं पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है. उनके साठ से अधिक शोध पत्र देश और विदेश की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं. कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है. शोध के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के शिक्षक व अध्ययनरत शोधार्थी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रो. सिंह जैसे प्रतिभावान आचार्य विश्वविद्यालय के लिए पूंजी के समान हैं जो लगातार शिक्षण व शोध में अपनी योग्यता का लोहा मनवाते आ रहे हैं. उनका अनुभव विभाग, विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए लाभप्रद साबित होगा .इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों और विभागों के अध्यक्ष, शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने प्रो. प्रसून दत्त सिंह को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है