Motihari: आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में वार्डवासियों ने बतायीं समस्याएं
शहर के वार्ड नंबर सात मठिया डीह में शुक्रवार को नगर निगम के तात्वावधान में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
Motihari: मोतिहारी. शहर के वार्ड नंबर सात मठिया डीह में शुक्रवार को नगर निगम के तात्वावधान में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मेयर प्रीति कुमारी, डिप्टी मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद सहित निगम के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान वार्ड की आम जनता को कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया गया. आम जनता ने अपने वार्ड के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों को उठाते हुए समस्याओं के निदान का मांग रखा. वही समस्याओं से संबंधित जानकारी आवेदन के माध्यम से उपस्थित पदाधिकारी को उपलब्ध कराया. मेयर ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में प्राप्त जन समस्याओं के सभी मुद्दों एवं आवेदनों को समेकित कर विभाग को निराकरण के लिए समर्पित किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम में जिला परियोजना पदाधिकारी धनंजय कुमार, एपीएसडब्लूएमओ प्रशांत कुमार चौधरी सहित वार्ड की आम जनता व अन्य कर्मचारी शामिल हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
