Motihari: प्रधानाध्यापकों को मिला टैब, संचालन में आ रही दिक्कतें
शिक्षा विभाग द्वारा डिजिटल सुविधा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोटवा प्रखंड के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैब वितरित किया गया था.
Motihari: कोटवा. शिक्षा विभाग द्वारा डिजिटल सुविधा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोटवा प्रखंड के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैब वितरित किया गया था. इन टैब्स के माध्यम से विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करना, फोटो लेना, शैक्षणिक गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार करना एवं अन्य विद्यालय संबंधी डाटा संरक्षित करना था. इससे शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और तकनीकी सुधार लाने की योजना बनाई गई थी. बताया जाता है कि कोटवा प्रखंड के कुल 280 प्रधानाध्यापकों को यह टैब दिया गया है. हालांकि, वितरण के बाद से ही प्रधानाध्यापकों को टैब संचालन में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कभी ऐप्स के न चलने, तो कभी नेटवर्क समस्या के कारण डेटा अपलोड करने में बाधा आ रही है. कुछ प्रधानाध्यापकों ने प्रशिक्षण की कमी को भी संचालन में कठिनाई का कारण बताया है. इस सम्बन्ध में बीइओ आनंद मोहन बिहारी ने बताया की अभी तक किसी शिक्षक के द्वारा ऐसा समस्या नहीं बताई गई है, लेकिन अगर ऐसी सूचना मिलती है तो तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित टीम को सूचना दी जाएगी और जल्द ही टैब के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक सुधार व प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
