Motihari: प्रकाशोत्सव को लेकर निकाली गयी प्रभातफेरी
प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी स्थानीय गुरुद्वारा में श्री गुरु सिंह सभा द्वारा गुरुनानक देव जी के 556 वीं जन्मोत्सव पर प्रकाशोत्सव पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जायेगा.
Motihari: मोतिहारी. प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी स्थानीय गुरुद्वारा में श्री गुरु सिंह सभा द्वारा गुरुनानक देव जी के 556 वीं जन्मोत्सव पर प्रकाशोत्सव पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जायेगा. इसको लेकर बुधवार की सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली गयी. यह प्रभात फेरी दो नवंबर तक गुरुवाणी गायन करते हुए शहर के विभिन्न वार्डों में सुबह चार बजे से सुबह 07 बजे से भ्रमण कर रही है. गुरु सिंध सभा के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह छाबड़ा ने बताया कि प्रभात फेरी के बाद 03 नवंबर की सुबह 10 बजे से श्री अखंड पाठ साहेबी जी की शुरू होगी. उसी दिन सुबह 10.30 बजे से गुरुग्रंथ साहेब की अगुआई में शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के ज्ञानबाबू चौक, तेलियापट्टी, बनियापट्टी, धर्मसमाज चौक होते हुए मेन रोड होकर गुरुद्वारा पहुंचेगी. उसके बाद गुरु का लंगर का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि पांच नवंबर की सुबह 10 बजे साहेब जी का अखंड पाठ के उपरांत पटना साहेब से आये हजूरी रागी जत्था प्रमुख सरदार कबीन्द्र सिंह एवं उनके साथियों द्वारा गुरुवाणी कीर्तन, गुरुवाणी पर विचार, गुरु का लंगर और शाम 07 बजे से रात 10 बजे तक प्रकाशोत्सव पर्व का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
