Motihari: 23 सितंबर को सीएम के संभावित कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर

23 सितंबर को प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन के सभी अधिकारी तैयारियों में जुट गये हैं.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | September 20, 2025 6:20 PM

Motihari: बंजरिया. 23 सितंबर को प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन के सभी अधिकारी तैयारियों में जुट गये हैं. सभी विभागों को अपने-अपने विभाग से जुड़े कार्य व योजनाएं लिस्ट बनाने का उसकी पूरी लिस्ट बनाकर देने का निर्देश दिया गया है. इधर, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार संध्या में उप विकास आयुक प्रदीप कुमार, एडीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने सेमरा स्थित श्री महावीर विष्णु उच्च विद्यालय व चैलाहां स्थित पंचमंदिर फुलवारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का हेलीपैड वनस्पति माई स्थान के समीप मैदान में बनाया जा रहा है. वहां से मुख्यमंत्री सेमरा स्थित श्री महावीर विष्णु उच्च विद्यालय परिसर में लगे स्टॉल का निरीक्षण कर सकते हैं. जहां वह जीविका दीदियों के साथ संवाद भी कर सकते है. इसके बाद मुख्यमंत्री वहां से सीधे सड़क मार्ग से चैलाहां चौक स्थित पंचमंदिर फुलवारी में आयेंगे. जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी जगहों पर तैयारियां जोड़ो से चल रही हैं. वही अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी लगातार तैनात हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है