Motihari: इवीएम लिए डिस्पैच सेंटर से बूथों की ओर रवाना हुए मतदान कर्मी

ढाका विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. ढाका प्रखंड परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर से सोमवार को पोलिंग पार्टी इवीएम व चुनाव सामाग्री प्राप्त कर बूथों के लिए प्रस्थान किए.

By AMRITESH KUMAR | November 10, 2025 4:49 PM

Motihari: सिकरहना. ढाका विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. ढाका प्रखंड परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर से सोमवार को पोलिंग पार्टी इवीएम व चुनाव सामाग्री प्राप्त कर बूथों के लिए प्रस्थान किए. विधानसभा के तीन लाख पैंतीस हजार पांच सौ तेरह मतदाता मंगलवार की सुबह सात बजे से 154 भवनों में बने 381 मतदान केन्द्रों पर वोट डाल कर 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद करेंगे. प्रत्येक बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किया गया हैं. ढाका विधानसभा में 13 कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों के अलावा बिहार पुलिस की तैनाती की गई हैं. ढाका थाना क्षेत्र के लिए 3 डीएसपी तथा 13 इंस्पेक्टर की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की गई हैं.बूथों पर मोबाइल संग्रह एवं हेल्प डेस्क की व्यवस्था रहेगी. ढाका अनुमंडल मुख्यालय के समीप ढाका हाईस्कूल स्थित छह मतदान केन्द्रों में से एक को आदर्श तथा बाकी पांच को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया हैं. इसीप्रकार मध्य विद्यालय बिसरहिया में स्थित चार तथा मध्य विद्यालय कन्या ढाका में स्थित तीन मतदान केन्द्रों को पिंक बूथ बनाया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है