Motihari : अवैध वसूली में परिवहन विभाग का दारोगा गिरफ्तार
जिला परिवहन विभाग में कार्यरत दारोगा हरिशंकर कुमार एनएच पर वाहनों से पैसा वसूली के आरोप में पकड़े गये.
– ओवरलोड ट्रैक्टर से हरिशंकर ने वसूला था दस हजार -मालिक की शिकायत पर पहचान के बाद एसपी ने पकड़ा फोटो- पुलिस गिरफ्त में प्रवर्तक अवर निरीक्षक हरिशंकर कुमार. मोतिहारी. जिला परिवहन विभाग में कार्यरत दारोगा हरिशंकर कुमार एनएच पर वाहनों से पैसा वसूली के आरोप में पकड़े गये. एक ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ उससे दस हजार रुपये वसूल किया. रिश्वत का सात हजार पे-फोन व तीन हजार कैश लिया था. चालक ने ट्रैक्टर मालिक को इसकी सूचना फोन कर दी. ट्रैक्टर मालिक संग्रामपुर थाने के भवानीपुर के मृत्युजंय कुमार प्रकाश ने इसकी शिकायत एसपी स्वर्ण प्रभात से की. उन्होंने एसपी को बताया कि एनएच 28 पिपराकोठी थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग के प्रवर्तक अवर निरीक्षक ओवरलोडिंग के नाम पर गाड़ियों से पैसा वसूल रहे हैं. उनकी गाड़ी से भी सात हजार पे-फोन व तीन हजार कैश रिश्वत में लिया गया है. शिकायत मिलने पर एसपी ने ड्यूटी में तैनात सभी प्रवर्तक अवर निरीक्षकों को थाने पर बुलाया. शिकायतकर्ता मृत्युंजय कुमार प्रकाश से पहचान करायी गयी. उन्होंने पैसा लेने वाले प्रवर्तक अवर निरीक्षक की पहचान की. साथ ही प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन भी दिया. एसपी ने बताया कि मृत्युंजय कुमार प्रकाश के आवेदन पर प्रवर्तक अवर निरीक्षक हरिशंकर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोशित 2018 तथा बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. न्यायिक हिरासत में उन्हें भेजा जायेगा. प्रवर्तक अवर निरीक्षक की गाड़ी के प्राइवेट चालक अमरजीत कुमार को भी पकड़ा गया है. उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर उसे भी न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
