Motihari: साइबर थाना की पुलिस ने दो पीड़ितों को ठगी हुये 94 हजार रुपये वापस कराये
साइबर थाना की पुलिस फ्रॉडों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. साइबर ठगी के शिकार लोगों को उनका पैसा वापस भी करवा रही है.
मोतिहारी . साइबर थाना की पुलिस फ्रॉडों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. साइबर ठगी के शिकार लोगों को उनका पैसा वापस भी करवा रही है. इसी कड़ी में कल्याणपुर थाने के पकड़ी दिक्षीत गांव के रहने वाले सुरेश कुमार सिंह के बैंक एकाउंट से फ्रॉड हुए 69 हजार रूपये व मधु छपरा के विशाल कुमार के बैंक अकाउंट से फ्रॉड हुए 25 हजार रूपये साइबर थाना की पुलिस ने वापस कराया है. बताया जाता है कि दोनों पीड़ितों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. उसने पुलिस को बताया था कि उसके बैंक अकाउंट से साइबर फ्रॉडों ने पैसा निकाल लिया है, जिसके बाद साइबर थाना की पुलिस ने जांच की. जिस खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ था, उसकी पहचान कर अकाउंट को फ्रीज कराया. उक्त अकाउंट से पैसे की लेनदेन पर रोक लगाते हुए ठगी के शिकार राकेश व विशाल को उसका पैसा वापस कराया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इससे पहले भी कई पीड़ितों का फ्रॉड हुआ पैसा वापस कराया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
