Motihari: छात्र-छात्राओं के बीच पौधा का किया गया वितरण

सद्गुणालय हरसिद्धि के छात्र-छात्राओं के बीच पौधा का वितरण किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | August 6, 2025 4:53 PM

Motihari: हरसिद्धि .

सद्गुणालय हरसिद्धि के छात्र-छात्राओं के बीच पौधा का वितरण किया गया. सद्गुणालय के संस्थापक ई. राकेश कुमार गुप्ता की पत्नी रंजीता गुप्ता के द्वारा गरीब असहाय बच्चों-बच्चियों को अपने कोल्ड स्टोर के प्रांगण में पांच शिक्षकों के साथ स्वयं शिक्षक के रूप में शिक्षा का दान करती है. उन्होंने बताया कि पैसे के अभाव में गरीब बच्चे शिक्षा अर्जित नहीं कर सकते, जिससे प्रेरित होकर शिक्षा देने के उद्देश्यों से सैकड़ों बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रही है. इतना ही नहीं, वे वहां पढ़ने वाले सभी बच्चों को पुस्तक, कॉपी, कलम, स्कूल ड्रेस, खाना की भी व्यवस्था किया हुआ है. उन्होंने बताया कि पर्यावरण सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पेड़ का वितरण किया. उन्होंने बताया कि मैंने कई गरीब बच्चों को विद्यालयों से दूर देखी तो मैंने बच्चों से पूछा कि विद्यालय क्यों नहीं जाते हो तो उन्होंने बताया कि मेरे पास पैसा नहीं है कि स्कूल ड्रेस पहनकर पढ़ने जाय. उन्होंने उससे प्रेरित हुई और आस पास के गरीब बच्चों को बुलाकर पढ़ाना शुरू किया. आज सैकड़ों बच्चे मुफ्त में शिक्षा पा रहे हैं. रंजीता गुप्ता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की पुत्र बधू है. उसमें पढ़ाने वाले शिक्षक को भी अपने निजी कोष से मानदेय देती है. उन्होंने बताया कि मेरा सोच है कि निचले स्तर के लोगों तक शिक्षा पहुंचे जिससे देश का विकास हो. जिनके पास पैसा है वे तो अपने बच्चे को अच्छे शिक्षा देते हैं. परंतु जिनके पास पैसा नहीं है उसके बच्चे नहीं पढ़ पाते. इसको लेकर मैंने सेवा की भावना से एक सद्गुणालय विद्यालय खोकर बच्चों को शिक्षा प्रदान करती हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है