Motihari: सीआरपीएफ के पाइप बैंड ने गांधी संग्रहालय चरखा पार्क किया प्रदर्शन
गांधी संग्रहालय में 15 अगस्त को नागरिकों में देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बैंड प्रदर्शन करने किया.
Motihari: मोतिहारी. गांधी संग्रहालय में 15 अगस्त को नागरिकों में देश भक्ति की भावना को बढावा देने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने बैंड प्रदर्शन करने किया. डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार के नेतृत्व में गांधी संग्रहालय चरख पार्क में पाइप बैंड का प्रदर्शन किया गया, जहां मधुर देश भक्ति धुनों का प्रदर्शन लोगों को मोहित कर दिया. भारत माता की जय की ध्वनि से आसमान गूंजने लगा. हजारों की जनमानस देश भक्ति में सराबोर हो गये. उपस्थित लोगों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की जमकर प्रशंसा की. कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने बैंड प्लाटून के प्लाटून कमांडर अंजन मुखर्जी को अंग वस्त व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. उक्त अवसर पर डिप्टी कलक्टर निधी, पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव, सुरेश यंगटा, मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन चौधरी, उपमहापौर डा लालबाबु प्रसाद, सहायक कमांडेंट विकास कुमार, गांधी संग्रहालय के सचिव विनय कुमार सिंह, मार्तण्ड नारायण सिंह, विनोद कुशवाहा,ऋषभ झा, टिंकू जी, बबलु पासवान, सन्नी सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लायजनिंग ऑफिसर लोकेश कुमार पाण्डेय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
