Motihari : टैंकर से टक्कर के बाद पिकअप के उड़े परखच्चे, चालक घायल

रक्सौल से छपवा की तरफ जा रही पिकअप और रक्सौल की तरफ जा रही सूर्यमुखी तेल लदे टैंकर की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई.

By AJIT KUMAR SINGH | April 10, 2025 6:06 PM

Motihari :सुगौली. एनएच 527 डी पर थाना क्षेत्र के आमिरखान टोला के समीप गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. रक्सौल से छपवा की तरफ जा रही पिकअप और रक्सौल की तरफ जा रही सूर्यमुखी तेल लदे टैंकर की आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई. अचानक हुए इस हादसे में पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में पिकअप चालक को ग्रामीणों ने निकाल इलाज के लिए भेजवाया. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद एनएच पर अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद एनएच पर दोनों तरफ से जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को किनारे कर आवागमन सुचारू कराया. बताया जाता है कि टैंकर छपवा की तरफ से आ रहा था और केला लदा पिकअप रक्सौल की तरफ से. इसी दौरान बारिश के मौसम में थाना क्षेत्र के आमिरखान टोला के समीप आमने-सामने सीधी टक्कर हो गई. घटना में पिकअप के परखच्चे उड़ गए और केला सड़क पर बिखर गया. वहीं सूर्यमुखी का तेल लदा टैंकर आमिरखान टोला के समीप गढ़े में पलट गया. हालांकि, इस हादसे में किसी बड़े अनहोनी की सूचना नहीं है. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है