Motihari: पिकअप व मवेशी जब्त, एक गिरफ्तार

वृन्दावन चौक पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक पिकअप से मवेशी तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

By HIMANSHU KUMAR | November 4, 2025 6:10 PM

Motihari: कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के वृन्दावन चौक पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक पिकअप से मवेशी तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार पिकअप में एक गाय और एक बछड़ा लदा हुआ था. जिसे बिना वैध कागजात के ले जाया जा रहा था. जांच के दौरान पकड़े गए व्यक्ति की पहचान भटवलिया गांव निवासी तेरस पंडित के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान संदिग्ध पिकअप को रोका गया. तलाशी लेने पर उसमें गाय और बछड़ा पाया गया. जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मवेशियों को कब्जे में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया. गिरफ्तार तेरस पंडित के खिलाफ पशु तस्करी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है