Motihari: बूथों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट अनुमंडल में जमा करने का निर्देश
अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल के सभागार में गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी की बैठक हुई.
Motihari: रक्सौल :
अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल के सभागार में गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी की बैठक एसडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता व डीएसपी मनीष आनंद की देखरेख में संपन्न हुयी. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी बूथों की सत्यापन हेतु एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि आपसभी लोग अपने-अपने बूथों का भौतिक सत्यापन कर इसकी रिपोर्ट अनुमंडल कार्यालय में जमा करें. उन्होंने कहा कि जिस बूथ पर मूलभूत संसाधनों की कमी होगी, उसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए सड़क, बिजली, पानी, शौचालय आदि का व्यवस्था चुनाव पूर्व हर-हाल में पूरी कर लेना है. ताकि मतदान कराने के लिए आने वाले मतदान कर्मी व मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो. वही बैठक के दौरान डीएसपी मनीष आनंद ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में गश्त तेज करें. शराब की तस्करी पर विशेष नजर रखे व वारंटियों की धर-पकड़ करना सुनिश्चित करें. मौके पर सेक्टर पदाधिकारी संजय कुमार, राजकुमार गुप्ता, राकेश आर्य, दिपक कुमार झा, म. जाने आलम अंसारी, राजेश कुमार, गौरीशंकर प्रसाद, अनुराग बिहारी श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, नारेंद्र कुंवर सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
