Motihari: दशहरा से पहले नहर पुल की ढलाई का काम पूरा होने से लोगों की जगी उम्मीद
शहर के मुख्य पथ पर स्थित नहर चौक के समीप नहर पर बन रहे हाई लेवल पुल के ढ़लाई का काम लगभग पूरा हो गया है.
Motihari: रक्सौल. शहर के मुख्य पथ पर स्थित नहर चौक के समीप नहर पर बन रहे हाई लेवल पुल के ढ़लाई का काम लगभग पूरा हो गया है. इसमें अब कुछ ही काम शेष रह गया है. दशहरा से पहले पुल की ढलाई का काम पूरा होता देख शहर के लोगों में खुशी है. स्थानीय लोगों और व्यवसायियों को इसी बात को लेकर चिंता थी कि यदि दशहरा से पहले पुल की ढ़लाई का काम पूरा नहीं होता तो मेला के दौरान लोगों को काफी परेशानी होती. हालांकि वर्तमान स्थिति में पुल की बीच में ढलाई पूरी कर ली गई है. अब साइड में रेलिंग के बाद पुल को फाइनल टच देने का काम बाकी है. ऐसा माना जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर पुल पर लोगों का आवागमन शुरू हो जायेगा और इसके कुछ दिन बाद दो पहिया और चार पहिया हल्के वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो जायेगी. यहां बता दें कि नहर चौक पर स्थित पुराने पुल को तोड़ कर नया हाई लेवल ब्रिज बनाया जा रहा है ताकि वाहनों के बढ़ते लोड के बाद भी आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
