Motihari : चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

चेहल्लुम को लेकर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसका अध्यक्षता थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने की.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | August 13, 2025 7:13 PM

Motihari : बंजरिया. चेहल्लुम को लेकर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. जिसका अध्यक्षता थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने की. जिसमें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों को बताया गया. साथ ही विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक में उपस्थित गणमान्यों से सुझाव मांगा गया. जहां सभी लोगों ने अपना-अपना सुझाव तथा विचार रखते हुए कहा कि यहां किसी तरह परेशानी नहीं है. सभी लोग आपसी सौहार्द से मिलजुलकर सभी पर्व त्योहार को मनाते हैं. वही उपस्थित लोगों को जारी गाइडलाइन को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि चेहल्लुम में लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस के कोई जुलूस नहीं निकलेगा. साथ ही साथ डीजे बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध है. कोई भी डीजे बजाते हुए पाया जाएगा तो कार्रवाई तय है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोगों समाज के गणमान्य है. आप लोगों का दायित्व बनता है कि समाज के सभी लोग आपसी भाईचारे और सौहार्द वातावरण में पर्व त्योहार को मनाएं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को सलाखों के अंदर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर रखी है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य ज्योतिलाल उर्फ विनोद साह, शिवजी प्रसाद, सदरे आलम, सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है