Motihari: बकरीद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल के सभागार में मंगलवार को आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में की गयी.
Motihari: रक्सौल. अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल के सभागार में मंगलवार को आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ मनीष कुमार शांति समिति के सदस्यों को बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बकरीद के दिन सभी नमाज स्थल पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष भी काम करेगा, जहां पर किसी प्रकार की सूचना दी जा सकती है. बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों से यह अपील की गयी, वे अपने-अपने क्षेत्र में पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगें और इसकी जानकारी प्रशासन को देगें, ताकि वैसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके. यहां बता दे कि इस साल 7 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जाना है. जिसकी पहली कुर्बानी 7 जून को होगी और पर्व तीन दिनों तक चलेगा. मौके पर भूमि सुधार उप समहर्ता रश्मि सिंह, दंडाधिकारी रवि कुमारी, रक्सौल सीओ शेखर राज, रामगढ़वा सीओ राजा कुमार, एसडीएच रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार, रक्सौल थानाध्यक्ष विजय कुमार, नगर प्रबंधक अविनाश कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी कन्हैया कुमार यादव, अग्निशामक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि मो. नयाब आलम, अशोक कुमार गुप्ता, अलखदेव राय सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
