निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत, दो चिकित्सकों पर प्राथमिकी
शहर के एनएच 28 किनारे एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी.
मोतिहारी . शहर के एनएच 28 किनारे एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गयी. मृतक पंकज कुमार तिवारी बंजरिया अम्बिका नगर मोहल्ला के रहने वाले थे. घटना को लेकर उनकी पत्नी प्रियंका तिवारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दज करायी है. उन्होंने नर्सिंग होम के दो चिकित्सकों पर ओवरडोज दवा देने व गलत इलाज करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके पति की तबीयत बिगड़ने पर एनएच 28 किनारे एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टर ने इलाज शुरू किया. इस दौरान डॉक्टरों ने चार सुई दिया. उसके बाद पंकज की स्थिति और बिगड़ गयी. कुछ दवा देकर ईसीजी किया गया. महज पौने दो घंटे के इलाज के बाद उनकी मौत हो गयी. इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
