Motihari: 48 घंटे के बाद नारायणघाट-मुग्लिंग सड़क खंड पर शुरू हुआ वाहनों का परिचालन
नेपाल की राजधानी काठमांडू को पूरे देश से जोड़ने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर दो दिनों तक आवागमन बंद रहा.
Motihari: रक्सौल .नेपाल की राजधानी काठमांडू को पूरे देश से जोड़ने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर दो दिनों तक आवागमन बंद रहा. नेपाल के नारायणघाट और मुग्लिंग के बीच भूस्खलन होने के कारण राष्ट्रीय राज्यमार्ग शुक्रवार की शाम से ही बंद हो गया था. रविवार की शाम इस रोड पर वन-वे परिचालन शुरू किया गया. सड़क विभाग के प्रवक्ता प्रभात कुमार झा के अनुसार बारिश के कारण पहाड़ी इलाके में भूस्खलन होता है. ऐसे में सड़क बंद होने के बाद से ही हमलोगों ने सड़क पर गिरे मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया था, लेकिन भारी भूस्खलन होने के बाद इसमें काफी समय लगा और बीच-बीच में लगातार हो रही बारिश भी रेस्क्यू अभियान में बाधा बन रही थी. अंत में रविवार की शाम इस रूट पर वन-वे परिचालन शुरू कर दिया गया है. सोमवार की सुबह तक इस रोड पर पूर्ण रूप से परिचालन शुरू हो जायेगा. यहां बता दे कि नेपाल की राजधानी काठमांडू को जोड़ने वाले यह मुख्य मार्ग है जो नेपाल के सभी दिशाओं से आने वाले रास्ते में मिलकर नारायणघाट से काठमांडू के तरफ जाता है. अधिकांश मालवाहक वाहन और सार्वजनिक यातायात की गाड़ियां इसी रूट से जाती है. वहीं भारतीय पर्यटक भी इस रूट को अपनी प्राथमिकता में रखते है. इधर, दो दिनों तक सड़क बंद होने के कारण रास्ते में फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि, कई स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा फंसे हुए लोगों की सुविधा के लिए नि:शुल्क खाना और पानी की व्यवस्था कराई गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
