Motihari: सुगौली-दानापुर एक्सप्रेस में यात्रियों को परेशानी, शौचालय का अभाव

सुगौली-दानापुर एक्सप्रेस में सफर करने वाले रक्सौल, सुगौली, रामगढ़वा, आदापुर, घोड़ासहन, सीतामढ़ी के लोगों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.

By AJIT KUMAR SINGH | May 31, 2025 4:50 PM

Motihari: रक्सौल. सुगौली-दानापुर एक्सप्रेस में सफर करने वाले रक्सौल, सुगौली, रामगढ़वा, आदापुर, घोड़ासहन, सीतामढ़ी के लोगों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को है. पहली बात तो इसमें शौचालय की संख्या काफी कम है और जो शौचालय उपलब्ध है, वह प्रयोग करने लायक नहीं है. सफाई तो कभी होती ही नहीं है. रक्सौल के कौआधागड़ निवासी दिनानाथ राम ने बताया कि महिलाएं अपनी समस्या क्या बताए, रक्सौल से पटना के बीच यदि किसी को शौच जाना हो तो संभव नहीं है. ऊपर से, जब ट्रेन आदापुर से आगे बढ़ती है तो इसमें पैर रखने की भी जगह नहीं होती है. इस इलाके से चलने वाली सभी इंटरसिटी ट्रेन से इस ट्रेन की गति सबसे कम है. कोइरीया टोला निवासी डॉ. शशिरंजन सिंह ने कहा कि जाने में तो लोग जैसे-तैसे जाते ही हैं. आने के समय में इस ट्रेन की टाइमिंग अच्छी नहीं है. प्रखंड के पलनवा जगधर पंचायत के बहुअरवा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रक्सौल बॉर्डर टाउन है, यहां से बेहतर सुविधा वाली ट्रेन चलनी चाहिए. पटना जाने वाली मेमू ट्रेन से लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार जायसवाल ने कहा कि रक्सौल के लोगों के साथ हमेशा से सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने धोखा देने का काम किया है. रक्सौल जिन सुविधा को डिजर्व करता है, उससे रक्सौल के लोगों को अलग रखा गया है. हमारी पार्टी इन सभी मसलों को लेकर चुनाव में जनता के बीच जायेगी. वहीं रेलवे के अधिकारी इस पूरे मामले पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेता भी दबी जुबान से इस बात को मानते हैं कि सुगौली-दानापुर इंटरसीटी में कई तरह की परेशानी है, रक्सौल से एक अलग नयी ट्रेन पटना के लिए चलनी चाहिए. बता दें कि दिनांक 28 सितंबर 2023 को रक्सौल से दानापुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस संख्या 15515/16 का विस्तार सुगौली जंक्शन तक किया गया था. इस ट्रेन सेवा के विस्तार होने के साथ ही,सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने सार्वजनिक मंच से यह घोषणा की थी कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन के चार अतिरिक्त कोच लगाए जायेंगे, जिससे की सुगौली से लेकर रक्सौल तक के यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इस घोषणा को किये हुए 1 साल 8 महीना 3 दिन का वक्त बीत चुका है. इस ट्रेन में कोच की संख्या नहीं बढ़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है