Motihari: जीवधारा-पीपरा के बीच रेलवे ओएचई वायर का पैंटो ग्राफ टूटा, ढाई घंटे परिचालन प्रभावित
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर जीवधारा स्टेशन के आउटर के पास रेलवे इलेक्ट्रिक केबल का पैंटोग्राफ टूटने के कारण बुधवार की दोपहर करीब ढाई घंटे रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा.
Motihari: मोतिहारी. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर जीवधारा स्टेशन के आउटर के पास रेलवे इलेक्ट्रिक केबल का पैंटोग्राफ टूटने के कारण बुधवार की दोपहर करीब ढाई घंटे रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इस दौरान मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज 63341 सवारी ट्रेन जीवधारा-पीपरा स्टेशन के बीच आउटर पर खड़ी रही. वहीं 752014 मेहसी-रक्सौल सवारी ट्रेन पीपरा में और 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मोतिहारी स्टेशन पर खड़ी रही. सूचना पर सुगौली से पहुंची मशनी की मदद से पैंटोग्राफ को ठीक किया गया. जिसके बाद रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बहाल हुआ. बताया जाता है कि सवारी डेमो ट्रेन 63341 मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही थी. तीन बजे के करीब जैसे ही वह गुमटी नंबर 154 और 155 के बीच पहुंची कि अचानक पैंटोग्राफ टूट गया. जिसके कारण विधुत स्पलाई ठप हो गयी. जगह-जगह दूसरे स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रही. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी जीवधारा- मोतिहारी के बीच रेलवे के ओएचई केबल के टूटने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई. रेलवे प्रमंडल के वरीय इंजीनियर एके मिश्रा ने बताया कि वायर में के तकनीकी फाल्ट को दूरूस्त कर दिया गया है. इसके बाद रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. इधर भीषण गर्मी के बीच घंटों ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हुआ. आउटर पर फंसे सवारी ट्रेन के यात्री पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
