Motihari: बड़हरावा काला पूर्वी पंचायत में पैक्स चुनाव आज

बड़हरवा काला पूर्वी पंचायत में आज पैक्स चुनाव व मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो रही है.

By AMRITESH KUMAR | August 25, 2025 6:08 PM

Motihari: कोटवा. प्रखंड के बड़हरवा काला पूर्वी पंचायत में आज पैक्स चुनाव व मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो रही है. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जिसमें तीन उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, पैक्स सदस्य पद के लिए कुल दस प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है ताकि चुनाव शांति व निष्पक्षता से संपन्न हो सके. प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं को आकर्षित करने में लगे हुए हैं. ग्रामीणों का मानना है कि इस बार का चुनाव काफी अहम है, क्योंकि पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद पर चुने गए प्रतिनिधि ही गांव की कृषि, उर्वरक वितरण और किसानों से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों में सीधी भूमिका निभाएंगे.मतगणना के बाद देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है