Motihari: हर घर कांग्रेस झंडा कार्यक्रम के तहत घरों पर लगाया तिरंगा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित हर घर कांग्रेस झंडा कार्यक्रम के तहत चौक-चौराहों एवं घरों पर झंडा लगाया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | May 18, 2025 6:55 PM

Motihari: रक्सौल :

रविवार को प्रखंड के पुरन्दरा पंचायत में कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित हर घर कांग्रेस झंडा कार्यक्रम के तहत चौक-चौराहों एवं घरों पर झंडा लगाया गया. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव प्रो. अखिलेश दयाल ने कहा कि विगत एक सप्ताह से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम के आह्वान पर लगभग 300 घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाया गया है. जिसमें रक्सौल प्रखंड के 13 पंचायत, आदापुर प्रखंड के 17 पंचायत व नगर परिषद के 25 वार्डों में लगभग 5000 कांग्रेस झंडा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है और जनसमर्थन भी भरपूर मिल रहा है. आमजनों का कहना है कि बिहार की डबल इंजन की सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, नारी उत्पीड़न, चोरी डकैती, मर्डर का ग्राफ चरम सीमा पर है. शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति आय इतना कम है जिससे मजदूर बिहार से पलायन के लिए मजबूर हैं. मौके पर मोहम्मद इम्तेयाज, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, मोहम्मद रमज़ान, मनीष साह, सज्जन पासवान, महेश कुमार, अफरोज आलम, रंजन साह, अतिउल्लाह खान, मदन लाल साह, जिशान अंसारी, मनोज कुमार, मोहन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है