Motihari: सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

प्रखंड क्षेत्र के जोकियारी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकनी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | November 13, 2025 6:42 PM

Motihari: रक्सौल. प्रखंड क्षेत्र के जोकियारी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकनी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहनी के कमांडेंट संजय पाण्डेय के दिशा-निर्देश पर इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था. उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. एसएसबी के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. विद्यालय के प्रधान शिक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का मनोबल और ज्ञान दोनों बढ़ता है. प्रतियोगिता समाप्त होने के उपरांत राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं वाहिनी के बलकार्मिकों ने भाग लिया. इस अवसर पर उप कमांडेंट खेम राज सहित अन्य मौजूद रहे. वहीं एसएसबी 47 वीं वाहिनी के समवाय मुख्यालय, सिकटा द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तिलंगही बहुअरवा में व राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भेड़ीहरवा में एवं समवाय मुख्यालय, सेनुवारिया द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सेनुवारिया में भी राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम तथा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है