Motihari: मतदान प्रशिक्षण केंद्र से एक कर्मी लापता, परिजन कर रहे तलाश

. एसपीएन कॉलेज के एक कर्मचारी मतदान के लिए प्रशिक्षण पाने गया, वहां से अभी तक घर लौट कर नहीं आया.

By HIMANSHU KUMAR | November 7, 2025 5:08 PM

Motihari: मोतिहारी. एसपीएन कॉलेज के एक कर्मचारी मतदान के लिए प्रशिक्षण पाने गया, वहां से अभी तक घर लौट कर नहीं आया. परिजनों ने सभी सगे-संबंधियों के यहां पता किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. नतीजतन परिजनों ने मुफसिल थाना में आवेदन शुक्रवार को दिया. आवेदक सुगाैली थाना के सुकुलपाकड़ के लाल परसा गांव का हने वाला उदयनारायण पटेल है. बताया है कि मेरे चाचा रामदयाल पटेल सुगौली के एसपीएन कॉलेज में कार्यरत थे. 31 अक्टूबर को सुबह 08 बजे मतदान प्रशिक्षण के लिए डीएवी विद्यालय बनकट स्थित प्रशिक्षण के लिए गये, लेकिन प्रशिक्षण के बाद वे घर नहीं लौटे. उसके बाद पूरी तरह से खोजबीन किया गया, लेकिन नहीं मिले. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है