Motihari: कार से एक लाख 40 हजार रुपये जब्त

डुमरियाघाट पुल के समीप बने एसएसटी चेक पोस्ट पर पुलिस ने शनिवार को एक कार से एक लाख 40 हजार रुपये बरामद किया है.

By HIMANSHU KUMAR | October 25, 2025 4:47 PM

Motihari: डुमरियाघाट. विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से डुमरियाघाट पुल के समीप बने एसएसटी चेक पोस्ट पर पुलिस ने शनिवार को एक कार से एक लाख 40 हजार रुपये बरामद किया है. बरामद रुपया राजीव दास का बताया जा रहा है, जो सीतामढ़ी जिले के सुपी थाना अन्तर्गत मसाही गांव स्थित वार्ड 13 के रहने वाले है. जानकारी के अनुसार आदर्श आचार संगीता को सख्ती से पालन कराने को लेकर डुमरियाघाट पुलिस एसएसटी चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. उसी दौरान गोपालगंज जिले के तरफ से आने वाली एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोक जांच किया, जहां जांच के दौरान पुलिस ने उक्त कार से 1 लाख 40 हजार रुपया कैस के रूप में बरामद किया. बरामद रुपया के संबंध में राजीव दास ने पुलिस को कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. वहीं बताया की उक्त रुपये को दिल्ली से लेकर सीतामढ़ी जा रहा था, जहां उसे उक्त रुपये को मंदिर में दान करना था. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि बरामद रुपया को एसएसटी चेकपोस्ट पर नियुक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जब्त कर इसके श्रोत की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है