Motihari: सड़क दुर्घटना में घायल केसरिया के वृद्ध की मौत

केसरिया में बाइक से गिर घायल वृद्ध की मौत हो गयी.

By AMRESH KUMAR | August 24, 2025 6:13 PM

मोतिहारी . केसरिया में बाइक से गिर घायल वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक जंगबहादुर यादव (62) केसरिया थाने के बेनीपुर बाड़ा टोला का रहने वाला था. उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि जंगबहादुर यादव सोमवार को बाइक से गिर कर जख्मी हो गये थे. इलाज के लिए उन्हें हर्ष हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है