Motihari : अधिकारियों ने किया 50 विद्यालयों का निरीक्षण
जिले के विद्यालयों का निरीक्षण एक बार फिर शुरू हो गया है. डीइओ संजीव कुमार के अलावे डीपीओ व पीओ के द्वारा बुधवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया.
मोतिहारी. जिले के विद्यालयों का निरीक्षण एक बार फिर शुरू हो गया है. डीइओ संजीव कुमार के अलावे डीपीओ व पीओ के द्वारा बुधवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया.डीइओ संजीव कुमार ने मेहसी प्रखंड के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया. डीइओ ने बताया कि बुधवार को 29 अधिकारियों के द्वारा जिले के 50 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है. 39 अधिकारियों काे निरीक्षण करना था जिसमें दस ने नही किया है. बताया कि निरीक्षण प्रतिवेदन की समिक्षा कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. डीइओ ने कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जाएगा. डीपीओ स्थापना साहेब आलम ने जीएमएस बेलबनवा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीपीओ ने वर्ग कक्ष में पहुच बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया. डीपीओ ने बताया किविद्यालय में पढाई चल रही थी.बच्चे खाना खा चुके थे. विद्यालय के बच्चे यूनिफार्म में थे. डीपीओ ने साफ सफाई को लेकर निर्देशित किया. साथ हीं शिक्षकों काे पाठटिका लिखने के निर्देश दिए. डीपीओ ने बताया कि 90 में 70 बच्चे उपस्थित थे. वहीं पीओ अभिजित कुमार ने दो विद्यालयों का निरीक्षण किया. जिसमें जीपिएस बरकुरवा व जीपिएस छतौनी बरई टोला शामिल है. पीओ ने बताया कि जीपिएस बरकुरवा में बिजली बाधित है.इसको ठिक कराने का निर्देश दिया गया.विद्यालय के कमरों के फर्श की मरम्ती की जरूरत है.विद्यालय में नामांकित 68 में 25 बच्चे उपस्थित थे. बच्चे बिलंब से विद्यालय पहुच रहे थे.पीओ ने बच्चों की उपस्थिति बढाने के साथ साथ साफ -सफाइ को लेकर प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया.वहीं जीपिएस छतौनी बरई टोला में बच्चों काे अब तक पुस्तकें उपलब्ध नहीं करायी गयी है. पीओ ने बच्चों को पुस्तके मुहैया कराने का निर्देश दिया. बताया कि इस विद्यालय में 44 में 20 बच्चे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
