Motihari: 12 विधान सभा के लिए तैनात किये गये प्रेक्षक, सभी का मोबाइल नंबर जारी

चुनाव आयोग ने जिले के सभी 12 विधान सभा के लिए अलग-अलग प्रेक्षक की तैनाती की है.

By SN SATYARTHI | October 22, 2025 4:55 PM

Motihari: मोतिहारी. चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने जिले के सभी 12 विधान सभा के लिए अलग-अलग प्रेक्षक की तैनाती की है, जिसका मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. सभी विधान सभा के लिए अलग-अलग प्रेक्षक होंगे. इनका ठहराव स्थल अतिथिगृह को बनाया गया है. यहां बता दें कि सभी प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के (आइएएस) है. 12 प्रेक्षक के अलावा सभी विधान सभा के लिए एक पुलिस प्रेक्षक की भी जिले में तैनाती की गयी है. पुलिस प्रेक्षक के रूप में राघवेन्द्र सुहासा आइपीएस का मोबाइल 9031632719 जारी किया गया है, जिनका ठहराव पुराना परिसदन कमरा संख्या एक बनाया गया है.

विधानसभा प्रेक्षक मोबाइल नंबर

रक्सौल मयंक अग्रवाल 9031632705

सुगौली हनिश छाबरा 9031632707

नरकटिया राजेन्द्र कुमार 9031632720

हरसिद्धि मोहित बुंदास 9031632710

गाेविदगंज शशांक प्रताप सिंह 9031632711

केसरिया पी बी नूह 9031632712

कल्याणपुर गोररेला सुवामा पांडा 9031632713

पिपरा पीलू शिवकुमार नायडू 9031632714

मधुबन अहमद इकबाल 9031632715

मोतिहारी विनोद आर राव 9031632716

चिरैया डी मुरलीधर रेड्डी 9031632717

ढाका नरेंद्र कुमार साह 9031632718

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है