Motihari: नव निर्वाचित पदाधिकारियों का कराया गया शपथ ग्रहण

एक कार्यक्रम के बीच कलवार कल्याण समिति के नव मनोनीत पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.

By AJIT KUMAR SINGH | May 31, 2025 4:43 PM

Motihari: रक्सौल. शहर के पटेल पथ स्थित समाजसेवी जगदीश प्रसाद गुप्ता के आवास पर शुक्रवार को एक कार्यक्रम के बीच कलवार कल्याण समिति के नव मनोनीत पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. कलवार समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य अजय कुमार गुप्ता उर्फ बावल जी के द्वारा नव निर्वाचित और मनोनीत पदाधिकारियों को पहले तिलक लगाया गया और इसके बाद उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरूआत नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता को शपथ दिलाने से शुरू हुई. इसके बाद महासचिव के रूप में चंदन कुमार, सचिव के रूप में रंजीत कुमार, चंद्रकिशोर प्रसाद, कोषाध्यक्ष के रूप में सुनिल कुमार गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष के रूप में मंगलम कुमार, अखिलेश कुमार, संगठन मंत्री के रूप में चंदन गुप्ता, बप्पी साह, जितेन्द्र कुमार, अरूण कुमार, अंकेक्षक के रूप में धीरज कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी के लिए मनोज कुमार गुप्ता तथा कानूनी सलाहकार के लिए बैजू जायसवाल को शपथ दिलायी गयी. सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों का इस दौरान फूल माला पहनाकर अभिनंदन भी किया गया. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए सभी को मिलकर काम करना है. समाज में हर तरह के लोग है. इसमें जरूरतमंद लोगों को चिन्हित उनको आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा. मौके पर संरक्षक राजेश प्रसाद, दीपक जायसवाल, ध्रुव प्रसाद के अलावे कार्यकारिणी समिति के सदस्य सागर कुमार गुप्ता सहित कलवार कल्याण समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है