Motihari : अब रात को शहर के गली मोहल्लों से लेकर गांव-गांव में गूजेंगे पुलिस के सायरन व सीटी
इस पर अंकुश लगाने के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने नयी पहल शुरू की है.
मोतिहारी . सर्द मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में चोरी-डकैती की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिन पर अंकुश लगाने के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने नयी पहल शुरू की है. उन्होंने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि रात्रि गश्ती में निकलने वाली पुलिस टीम को लगातार सायरन व सीटी बजाना है. सीटी की आवाज रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक शहर के गली -मोहल्लों से लेकर मेन रोड तथा ग्रामीण इलाके में गूंजनी चाहिए. उन्होंने पुलिस वाहनों के ड्यूटी चार्ट का खाका भी तैयार किया है. बताया कि सुरक्षा बढ़ाने, अपराधियों को रोकने, और लोगों को चौकन्ना करने के उद्देश्य से यह निर्देश रात्रि गश्ती पार्टी को दिया गया है. सायरन और सीटी की आवाज़ से लोगों और गश्ती दल, दोनों को सतर्क रहने का संकेत मिलता है. यह एक तरह का संकेत होता है कि रात में पुलिस गश्त जारी है और हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही है. बताते चले कि सर्द का मौसम शुरू होते ही चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. बंजरिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, मुफस्सिल आदि इलाकों में एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
