Motihri: अब अपने भवन में पढ़ेंगे प्राथमिक विद्यालय मोखलिसपुर के बच्चे

पचरूखा पश्चिमी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मोखलिसपुर का नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन बुधवार को प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन, पूर्व मुखिया कुमार मनोज सिंह ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | April 30, 2025 6:41 PM

Motihri: बंजरिया. प्रखंड के पचरूखा पश्चिमी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मोखलिसपुर का नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन बुधवार को प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन, पूर्व मुखिया कुमार मनोज सिंह ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया. जिससे आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है. प्रमुख ने कहा कि अब बच्चों को खुले आकाश के नीचे पठन पाठन नहीं करना पड़ेगा. नवनिर्मित भवन में अब सुचारू रूप से पठन-पाठन होगा. पूर्व मुखिया कुमार मनोज सिंह ने कहा कि भवन नहीं रहने के कारण उक्त विद्यालय सिकरहना नदी किनारे खुले आसमान में संचालित हो रहा था. अब भवन निर्माण हो जाने से बच्चों की परेशानी दूर हो जाएगी. इससे पूर्व स्कूल निर्माण के लिए भूमि दाता ध्रुव नारायण सिंह के परिवार के सदस्य जितेंद्र सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कराया. मौके पर प्रधानाध्यापक राजकिशोर सिंह, भाजपा नेता संतोष सिंह, किसान सलाहकार जितेंद्र सिंह, शिक्षक राम कृष्ण मानस, अजय कुमार, मनीष कुमार सिंह, जयलाल महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है