Motihari: सदर एसडीओ निशांत सिहारा बने नगर आयुक्त, संभाला कार्यभार

नगर निगम मोतिहारी के आयुक्त पद पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी निशांत सिहारा की तैनाती की गयी है.

By AMRESH KUMAR SINGH | December 24, 2025 5:41 PM

Motihari: मोतिहारी. नगर निगम मोतिहारी के आयुक्त पद पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी निशांत सिहारा की तैनाती की गयी है. डीएम सौरभ जोरवाल ने सदर एसडीओ को निगम के कार्यों के निष्पादन का अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपा है. बुधवार को नये आयुक्त के रूप में निशांत सिहारा ने पदभार ग्रहण किया. निगम कार्यालय पहुंचने पर नव निगम आयुक्त का मेयर प्रीति कुमारी सहित अन्य पार्षदों ने बुके भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान नगर आयुक्त ने कार्यालय का निरीक्षण किया और निगम पदाधिकारी व कर्मियों से मिले. मौके पर डिप्टी मेयर डॉ लालबाबू गुप्ता सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है