Motihari: उप मुखिया सहित नौ गिरफ्तार
शिकारगंज पुलिस ने चिरैया प्रखण्ड के परेवा पंचायत के उप मुखिया सहित आठ पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया है.
Motihari: चिरैया. शिकारगंज पुलिस ने चिरैया प्रखण्ड के परेवा पंचायत के उप मुखिया सहित आठ पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया है. वही पॉस्को एक्ट के एक अभियुक्त को भी पकड़ा गया है, जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेवा गांव निवासी व वर्तमान उप मुखिया शिवजी साह, राधेश्याम साह, पवन कुमार, विधायक दास व सरोज कुमार तथा कोहबरवा गांव के गुमानी साह, मसहा के मुकेश पासवान और बटौआ के मोतीलाल साह को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा गया है. जबकि केसरिया थाना क्षेत्र के सेमुआपुर झगरूआ गांव निवासी रामयश सहनी के पुत्र मिथिलेश कुमार को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
