Motihari: प्रसव के बाद नवजात को रेल पटरी पर फेंका, मौत

स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में प्रसव के उपरांत नवजात शिशु को पटरी पर फेंकने का बेहद शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है.

By HIMANSHU KUMAR | October 17, 2025 6:58 PM

Motihari: चकिया. स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में प्रसव के उपरांत नवजात शिशु को पटरी पर फेंकने का बेहद शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है.इतनी उंचाई से गिरने पर नवजात बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.घटना शुक्रवार शाम चार बजे की बताई जाती है.इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग अनुमंडल अस्पताल की छत से बच्ची को फेंकते देखकर सकते में आ गए. नजदीक जा कर देखने से पता चला कि नवजात आखिरी सांसें ले रहा है.लोगों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी.मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मामला स्थानीय पुलिस का बता कर पल्ला झाड़ लिया.वहीं स्थानीय पुलिस कर्मी ने घटनास्थल का मुआयना कर मामला रेलवे पुलिस का बताया.इसी उहापोह में नवजात बच्ची का शव समाचार प्रेषण तक पटरी किनारे पड़ा था.वहीं इस मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दिया.लोगों ने इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है