Motihari: नेपाल में अब भी भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध

मंगलवार को नेपाल में हुए आंदोलन के बाद बीते दो दिनों से हालात में लगातार सुधार हो रहा है.

By AJIT KUMAR SINGH | September 11, 2025 6:49 PM

Motihari: रक्सौल. मंगलवार को नेपाल में हुए आंदोलन के बाद बीते दो दिनों से हालात में लगातार सुधार हो रहा है. राजनैतिक बदलाव को लेकर आंदोलन करने वाले जेन-जी समूह के द्वारा अभी तक सत्ता परिवर्तन को लेकर किसी ठोस निर्णय तक नहीं पहुंच पाए है. काठमांडू में सेना और इनके प्रतिनिधियों से वार्ता का क्रम जारी है. इन सब के बीच बॉर्डर पर नेपाल के तरफ से आवाजाही को अभी सामान्य नहीं किया गया है. नेपाल में भारतीय नागरिकों को अभी प्रवेश करने से नेपाली सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा रोका जा रहा है. वहीं नेपाली सेना की गश्ती गाड़ी बॉर्डर पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. कुछ भारतीय नागरिकों के साथ नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा अभद्र व्यवहार करने की भी बात सामने आयी है. रक्सौल-वीरगंज के बीच दैनिक 10 हजार से अधिक लोगों का आना जाना किसी न किसी काम के सिलसिले में होता है. 5 हजार लगभग दैनिक मजदूर है जो रक्सौल से वीरगंज काम करने के लिए जाते है. बाकी लोग वीरगंज बाजार में व्यापार या अन्य काम को लेकर जाते है. इनमें पर्यटकों की संख्या शामिल नहीं है. देश के अलग-अलग इलाके से नेपाल जाने वाले पर्यटकों के लिए सबसे सुविधाजनक मार्ग रक्सौल बॉर्डर होकर ही होता है. ऐसे में दिल्ली, हैदराबाद, कलकता के साथ-साथ चेन्नई व देश के अन्य स्थानों से यहां पहुंचने वाले पर्यटक की संख्या भी लगभग 5 हजार से अधिक होती है. इन सब के बीच भारतीय नागरिकों की शिकायत है कि नेपाल की सशस्त्र पुलिस बल कभी-कभी लोगों से गलत व्यवहार कर रही है. किसी तरह की जानकारी पूछे जाने पर भी उनके द्वारा अभद्रता की जा रही है. दूसरी तरफ भारत में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों के द्वारा नेपाल से आने वाले लोगों को समझा-बुझाकर बॉर्डर से वापस लौटाया जा रहा है. रक्सौल के लोग इस बात की उम्मीद कर रहे है कि जल्द ही बॉर्डर पर सब कुछ सामान्य हो ताकि आवाजाही र्निवाध रूप से जारी हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है