Motihari: एनडीए कार्यकर्ता महासम्मेलन आज
एनडीए का केसरिया विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन मंगलवार को बौद्ध स्तूप समीप कैफेटेरिया सभागार में आयोजित होगा.
Motihari: केसरिया. एनडीए का केसरिया विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन मंगलवार को बौद्ध स्तूप समीप कैफेटेरिया सभागार में आयोजित होगा. इस अवसर पर विधायक शालिनी मिश्रा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है. महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुमित कुमार, मंत्री जीवेश कुमार, मंत्री शिला मंडल, सांसद राजीव प्रताप रूडी, एमएलसी सैय्यद शाहनवाज हुसैन, लोजपा (आर) के प्रदेश महासचिव पंकज पासवान, रालोसपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता तथा हम (सेकुलर) के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पाण्डेय समेत कई नेता शामिल होंगे. महासम्मेलन की तैयारी को लेकर विधायक ने सोमवार को आयोजन स्थल का जायजा लिया और पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष इशाक आजाद, युवा अध्यक्ष आलोक कुमार शर्मा,चंदन श्रीवास्तव, सुमित कुमार सिंह, पिन्टु राम समेत कई लोग उपस्थित लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
